Tech News: OnePlus 12 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus12R फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च के लिए संभावित है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट बताया जा रहा है। यह 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आने वाला है। इसमें 5500एमएएच की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। कैमरा पर नजर डालें तो रियर में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर प्राइमरी लेंस के रूप में मौजूद होगा जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी ट्रिपल कैमरा सेटअप में मौजूद होगा। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला है। फोन Android 14 आधारित OxygenOS 14 पर रन करेगा। OnePlus 12 में 6.82 इंच का LTPO AMOLED पैनल मिलता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में भी 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यह 5400mAh बैटरी के साथ आता है जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग भी है।
OnePlus 12 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले दोनों ही डिवाइसेज सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर दिखे हैं।
ये भी पढ़िए-Tech News: Asus ROG Phone 8 Pro, ROG Phone 8 हुए 50MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च; जानिए