CBI In NCL: अधिग्रहित जमीन पर नौकरी देने के नाम पर मांगी रिश्वत तो सीबीआई ने धरदबोचा, जानिए

By
On:
Follow Us

CBI In NCL: सिंगरौली जिले (Singrauli district) अंतर्गत मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) मुख्यालय में शुक्रवार को सीबीआई (CBI) ने 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये जिस कर्मचारी को पकड़ा है, वह शहबाज अनवर बताया जा रहा है।

शहबाज अनवर, मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के मुख्यालय के श्रमशक्ति विभाग में पदस्थ है और अटेगरी-1 का कर्मचारी बताया जा रहा है। मामले में ये जानकारी सामने आयी है कि सिंगरौली जिले (Singrauli district) के मेढ़ौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जद्दूडांड निवासी नीरज कुमार साहू के द्वारा शिकायत की गई थी। क्योंकि नीरज की जमीन मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) द्वारा वर्ष 2011 में जयंत परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी और इसके एवज में उसे मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में नौकरी मिलनी थी। इसके लिए उसने अपने दस्तावेजों की फाइल मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के मुख्यालय स्थित श्रमशक्ति विभाग में जमा कर दिया था, लेकिन शहबाज इस फाइल को आगे ही नहीं बढ़ा रहा था और इसके एवज में शहबाज ने नीरज से 10 हजार रूपये की डिमांड की थी। इसलिए नीरज ने सीबीआई जबलुपर (CBI Jabalpur) में इसकी शिकायत कर दी और शुक्रवार को जब नीरज रिश्वत के पैसे शहबाज को देने के लिये गया, तो वहां पूरी तैयारी के साथ सीबीआई (CBI) की टीम मौजूद थी, जो कि रिश्वत लेते हुये शहबाज को रंगेहाथ पकड़ ली।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के मुख्यालय में सीबीआई (CBI) की कार्रवाई दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई और पूछतांछ देर शाम तक चलती रही।

सूत्र बता रहे हैं कि संभवत: सीबीआई (CBI) आरोपी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) कर्मी को रिमांड पर लेने की जुगत में है, जिससे रिमांड पर लेकर उससे इस मामले में पूछतांछ कर ये पता कर सके कि शहबाजके साथ इसमें और कोई भी संलिप्त है क्या? हालांकि इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक बयान फ़िलहाल सामने नहीं आया है।

पढ़िए इससे जुडी शुरू की खबरे भी:

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV