Tech News: Honor का नया फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन ‘Magic V2 RSR पोर्श डिजाइन’ लॉन्‍च; जानिए

By
On:
Follow Us

Tech News: Honor Magic V2 RSR फोल्‍डेबल फोन सिर्फ चीन में आया है और आज से खरीदा जा सकेगा।

Honor Magic V2 काफी वक्‍त से मार्केट में मौजूद है। नए Honor Magic V2 RSR Porsche Design में बड़ा बदलाव डिजाइन का है। कैमरा मॉड्यूल को इस तरह तैयार किया गया है कि उसे देखकर पोर्श कार की याद आए। फोन को मजबूत बनाने के लिए ऑनर ने डिवाइस में सिलिकॉन नाइट्रेड की कोटिंग की है साथ ही नैनो माइक्रोक्रिस्‍टेलाइन ग्‍लास टेक्‍नॉलजी का इस्‍तेमाल किया है। फोन को अनफोल्‍ड करने पर 7.92 इंच की फ्लैक्‍सिबल OLED स्‍क्रीन मिलती है, जिसका रेजॉलूशन 2344×2156 पिक्‍सल है। डिवाइस को फोल्‍ड करने पर बाहर की तरफ भी 6.43 का ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। दोनों डिस्‍प्‍ले में 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Honor Magic V2 RSR Porsche Design में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 2 ली‍डिंग एडिशन प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ 16 जीबी रैम दी गई है। स्‍टाेरेज 1 टीबी है।

ये भी पढ़िए-

Tech News: Realme 12 Pro, 12 Pro+ की लॉन्च तारीख; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV