MP Breaking News: सूत्र सेवा की बस में भड़की आग; जानिए

By
On:
Follow Us

MP Breaking News: सूत्र सेवा बस (Sutra Seva bus) में आग (fire) लगने की एक ताज़ा घटना शनिवार को इंदौर के देवास रोड (Dewas Road, Indore) सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, आग (fire) की चपेट में आई बस (bus) में कई यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस (bus) के ड्राइवर की समझदारी से समय पर बस (bus) के सभी यात्रियों को बस (bus) से बाहर निकल लिया गया। वार्ना हादसा काफी भयावह भी हो सकता था।

बताया जा रहा है कि बस (bus) ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलते देख यात्रियों को बस (bus) से बाहर कर दिया था। इसके कारण बस (bus) के यात्रियों को सुरक्षित बचाया जा सका।

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर इंदौर (Indore) से फायर बिग्रेड (fire brigade) की कई गाड़ियां भेजे जाने की सूचना है। साथ ही घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस के भी पहुँचने की सूचना है।

 

ये भी पढ़िए- MP News: फर्जी टीपी से अवैध लकड़ी का परिवहन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश; जानिए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News