MP News: फर्जी टीपी से अवैध लकड़ी का परिवहन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश; जानिए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

MP News: रीवा (Rewa) में वन विभाग की टीम (Forest Department team) की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है जहां वन विभाग की टीम (Forest Department team) ने फर्जी टीपी (fake TP) से अवैध लकड़ी का परिवहन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

वन विभाग (Forest Department team) डीएफओ अनुपम शर्मा (DFO Anupam Sharma) ने बताया कि चार दिन पहले 16 जनवरी को शाम को दो ट्रक चाक घाट बैरियल से होकर गुजर (two trucks were passing through Chaak Ghat Barial) रहे थे। चाकघाट जो कि उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश (Uttar Pradesh-Madhya Pradesh) की सीमा में स्थित है। जहां दोनों ट्रकों को रोककर उनसे आवश्यक दस्तावेज की मांग की गई। जिसके बाद दिखाए गए दस्तावेजों को देखकर फॉरेस्ट अधिकारी आनंद चतुर्वेदी (Forest Officer Anand Chaturvedi) को संदेह हुआ और उन्होंने क्षेत्र अधिकारी राजकुमार यादव (Area Officer Rajkumar Yadav) को भी तुरंत इसकी जानकारी दी।

बता दे कि रीवा वन विभाग (Rewa Forest Department) अमले ने लकड़ियों से भरे 2 ट्रकों को जब्त कर शहडोल वन विभाग (Shahdol Forest Department) की मदद से मुख्य आरोपियों को पकड़कर न्यायालय (court) में प्रस्तुत किया है।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Breaking: नशे में धुत्त ड्राइवर बोलेरो सहित दुर्घटनाग्रस्त, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV