Singrauli Breaking: SDM चितरंगी को कलेक्टर ने बदल कर कहाँ भेजा?; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli Breaking: मुख्यमंत्री (CM) के फरमान के बाद चितरंगी एसडीएम (Chitrangi SDM) मामले पर सिंगरौली जिला प्रशासन (Singrauli District Administration) हरकत में आ गया है और उक्त चितरंगी एसडीएम (Chitrangi SDM) गाज भी गिरी है।



दरअसल, गुरुवार को आनन-फानन में कलेक्टर सिंगरौली (Collector Singrauli) ने चितरंगी एसडीएम (Chitrangi SDM) को बदल दिया है। जानकारी के अनुसार, कलेक्टर सिंगरौली (Collector Singrauli) अरुण परमार ने असवन राम चिरावन को चितरंगी एसडीएम (Chitrangi SDM) के पद से हटाकर उन्हें जिला मुख्यालय में अपने पास बुला लिया है।

 

कलेक्टर सिंगरौली (Collector Singrauli) ने असवन राम चिरावन की जगह पर चितरंगी एसडीएम (Chitrangi SDM) का जिम्मा माइकल तिर्की को सौंपा है।

बता दे कि चितरंगी एसडीएम (Chitrangi SDM) द्वारा एक महिला कर्मचारी से जूता पहनवाने की फ़ोटो वायरल हुई थी जिस पर मुख्यमंत्री (CM) ने नाराजगी जताते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया था।

ये भी पढिए- Singrauli News: राज्यमंत्री के क्षेत्र में महिला कर्मी से जूते पहनते SDM पर पड़ी CM की नज़र; जानिए

 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV