Mauganj News: मऊगंज जिले में कमाल, 2 रुपए प्रति किलो गोबर किसानों से खरीदा जायेगा; जानिए

By
On:
Follow Us

Mauganj News (अमर मिश्रा की रिपोर्ट): मऊगंज जिले (Mauganj District) में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर किसानों (farmers) को एक कमाल की सौगात मिली है।

 

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर ये सौगात किसानों (farmers) को आवारा मवेशियों और ऐरा प्रथा से मुक्ति दिलाने में काफी उपयोगी होगी। दरअसल, मऊगंज जिले (Mauganj District) के देवतालाब विधानसभा अंतर्गत ग्राम पथरिया में किसानों (farmers) से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जायेगा। खरीदे गए गोबर को यहां स्थापित किए गए प्लांट में प्रोसेस किया जाएगा।

मऊगंज के कलेक्टर (Mauganj Collector) अजय श्रीवास्तव के farmers से किसानों (farmers) से गोबर खरीदने की ये योजना तैयार कर गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर शुरू की गई है।

मौके पर मौजूद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व देवातालाब विधायक (Devtalab MLA) गिरीश गौतम भी इस पहल की सराहना की।

ये भी पढ़िए- Happy Republic Day: मऊगंज जिला से नईगढ़ी जनपद अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी तिवारी

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV