Singrauli Breaking: Singrauli के जिला मुख्यालय waidhan क्षेत्र में संचालित बारूद कंपनी Navbharat Fuse Company Limited का Singrauli कलेक्टर ने बुधवार को लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
बारूद कंपनी में. नवभारत फ्यूज कंपनी लिमिटेड के लाइसेंस निरस्त का जो आदेश Singrauli कलेक्टर ने जारी किया है, उसमे बारूद कंपनी में. नवभारत फ्यूज के द्वारा की जा रही घोर लापरवाही उजागर हुई है। लापरवाही ये पाई गई है कि बलियरी इंड्रस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री परिसर में करीब 120 मैट्रिक टन अमोनियम नाइट्रेट खुले में बाहर रखा हुआ था। ऐसे में खुले में अमोनियम नाइट्रेट रखा होने से ब्लास्ट की आशंका रहती है और इससे आसपास रहने वालों की सुरक्षा को भी ये बारूद कंपनी दांव पर लगा रही थी।
बारूद कंपनी में. नवभारत फ्यूज कंपनी लिमिटेड का लाइसेंस निरस्त करने का Singrauli कलेक्टर द्वारा जारी आदेश
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली में पहली बार हुई न्यूरो सर्जरी, ऐतिहासिक पहल; जानिए