Singrauli News: सिंगरौली कलेक्ट्रेट में महापुरुषों की तस्वीरों का अपमान!; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के कलेक्ट्रेट (Collectorate) में महापुरुषों (great men) की तस्वीरों के अपमान का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

दरअसल, सिंगरौली (Singrauli) के कलेक्ट्रेट (Collectorate) परिसर भवन में पीछे तरफ महापुरुषों (great men) की तस्वीरें फेंकी हुई शुक्रवार को मिली। ये तस्वीरें जहां पर फेंकी गईं वहां पर नाली है और कुछ पेड़ पौधे भी लगे हैं। ये जगह कलेक्ट्रेट (Collectorate) परिसर में भवन के पीछे तरफ जहां कलेक्टर (Collector) की पुरानी एम्बेसडर कार खड़ी है, वहां स्थित है। ऐसे में जिस प्रकार से खुले में इन महापुरुषों की तस्वीरे फेंकी गई है वह इन महापुरुषों का अपमान करने जैसे कृत्य से कम नहीं।

सिंगरौली कलेक्ट्रेट कार्यालय (Singrauli Collectorate Office) में महापुरुषों (great men) का अपमान करने का ये कृत्य किसके द्वारा किया गया है,ये तो फिलहाल अज्ञात है और एक बड़ी जांच का विषय भी है,

लेकिन शर्मशार करने वाला ये कृत्य सिंगरौली कलेक्ट्रेट कार्यालय (Singrauli Collectorate Office) परिसर का है, ऐसे में प्रथमदृष्टया शक तो यहां संचालित सरकारी विभागो पर ही जाता है, इसलिए जिन महापुरुषों (great men) ने इस देश की आजादी के लिए वर्षों लड़ाई लड़कर अपनी जान तक न्यौछावर कर दी थी। उनकी तस्वीरों के अपमान वाले इस कृत्य की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही भी होनी चाहिए।

ये भी पढ़िए- Singrauli breaking: सिंगरौली कैसे आयेंगे गौतम अडानी और किस जगह पर?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV