MP News: समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए हो रहा पंजीयन; जानिए कब तक?

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में किसानों (farmers) को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन (government) द्वारा समर्थन मूल्य (support price) पर खरीद की जाती है।

किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सीधी जिले (Sidhi district) में गेंहू (wheat) उपार्जन के लिए 42 खरीदी केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। किसान इन खरीदी केन्द्रों में गेंहू (wheat) उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू (wheat) की खरीद की जायेगी।

समर्थन मूल्य (support price) पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन (Registration of farmers) एक मार्च (March 1) तक होगा।

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: सिंगरौली की OB कंपनियों में नौकरी को लेकर कलेक्टर ने क्या कहा?; जानिए

MP News: सीधी सहित MP के 20 जिलों में खुलेंगे 194 आंगनवाड़ी केन्द्र; जानिए

MP News: रीवा और मऊगंज जिले की 27 समूहों की मदिरा दुकानों की नीलामी; जानिए कब?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV