MP News: विदिशा जिला (Vidisha District) मुख्यालय पर स्थित राजमाता विजया राजे सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मानक क्लब एवं भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल (Bureau of Indian Standards Bhopal) के द्वारा महाविद्यालय में एक क्विज प्रतियोगिता (quiz competition) का आयोजन किया गया।
इसमें मानक क्लब (Manak Club) के सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई। इस प्रतियोगिता में भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल (Bureau of Indian Standards Bhopal) द्वारा वस्तुओं की उच्च गुणवत्ता से संबंधित प्रश्न पूछे गएए जिसमें कुण् सीमा सोनी को प्रथम स्थान ए तनु साहू को द्वितीयए भूमि खंडेलवाल को तृतीय एवं कु शिवकुमारी विश्वकर्मा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के सहयोग से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉण् नीता पाण्डेय ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य (Dr. Neeta Pandey) ने कहा कि ज्ञान के विविध क्षेत्रो के लिए छात्राओं में रुचि जागृत करना और उसका विकास करना हमारा उद्देश्य रहा है।
इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉण् मंजू जैन ए प्रोण्नीता दीक्षित एडॉण् विनीता प्रजापतिए मानक क्लब प्रभारी राम आशीष यादव ए नीतू दांगी ए आरती शर्माए कुण्अरूणा शर्माए कु अभिलाषा साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
ये भी पढ़िए-