MP News: मैहर जिले के 8 गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तीन दिन रहेंगे बंद; जानिए वजह?

By
On:
Follow Us

MP News: मैहर जिले (Maihar district) में 8 गांव के स्कूल (8 village schools), आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi centers) में तीन दिवस का अवकाश (Three-day holiday) घोषित किया है।

कलेक्टर मैहर रानी बाटड (Collector Maihar Rani Batad) ने जिले की मैहर तहसील अंतर्गत फीवर विथ रैशेस (affected by fever) से प्रभावित 3 ग्रामों बुढ़ागर, सेमरा एवं खेरवासानी तथा इनसे लगे 5 ग्रामों मोहनिया, डूडी, यदुवीरनगर, मतवारा एवं घुनवारा में बीमारी से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये ग्रामों में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 19 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक कुल 3 दिवस का अवकाश (Three-day holiday) घोषित किया है।

कलेक्टर मैहर रानी बाटड (Collector Maihar Rani Batad) ने जिले में बीमारी से संक्रमण (infection) को फैलने से रोकने के लिये 8 गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में तीन दिवस का अवकाश (Three-day holiday) घोषित किया है।

 

ये भी पढ़िए-

Rewa Crime News: रीवा शहर में दो गुटों में टकराव, फायरिंग में एक घायल; जानिए

Singrauli Breaking: सिंगरौली वन विभाग के दफ्तर में शराब पीते कर्मचारी का वीडियो वायरल; देखिये

Singrauli News: शराब की लत ऐसी कि पलंग के अंदर छिपा दी शराब; जानिए ये कैसे?

Singrauli Breaking: लगातार दूसरे रोड ऐक्सिडेंट से दहला सरई, एक और मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV