MP News: राजगढ़ में पटवारी भर्ती के दस्तावेज का होगा परीक्षण; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: राजगढ़ (Rajgarh) में पटवारी चयन परीक्षा (Patwari selection examination) में चयनित अभ्यार्थीयों का दस्तावेज परीक्षण 24 फरवरी को शासकीय पॉलेटेनिक महाविद्यालय राजगढ़ (Government Polytechnic College, Rajgarh) में किया जाएगा।

पटवारी चयन परीक्षा (Patwari selection examination) में चयनित अभ्यार्थीयों का दस्तावेज परीक्षण 24 फरवरी को पूर्वान्‍ह 11 बजे से शासकीय पॉलेटेनिक महाविद्यालय राजगढ़ (Government Polytechnic College, Rajgarh) में किया जाएगा। कलेक्टर हर्ष दीक्षित से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान चयनित अभ्यार्थीयों (selected candidates) को मूल दस्तावेज के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेजों की दो-दो प्रति के साथ उपस्थित होना होगा।

साथ ही एम.पी. ऑनलाईन की URL https://pre.mponline.gov.in पर अपनी प्रोफाईल CREATE कर अपने संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा।

 

ये भी पढ़िए –

Singrauli Home Bazar: 500GB की क्षमता वाली पोर्टेबल स्टोरेज ड्राइव पर flipkart दे रहा बड़ा Distcount; जानिए

MP News: मैहर जिले के 8 गांव के स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तीन दिन रहेंगे बंद; जानिए वजह?

Patwari Result MP: पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम जारी; जानिए

Big News: कमलनाथ नहीं नकुल भाजपा करेंगे ज्वाइन- सूत्र; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News