MP News: सतना जिले (Satna district) में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम (EVM) का प्रदर्शन किया जा रहा है।
सोमवार को सात विधानसभा क्षेत्रों में 239 लोगों ने मॉकपोल किया। जिसमें सतना (Satna district) के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 33, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 38, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 69, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 45, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 14 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 40 लोगों ने मॉकपोल किया।
सतना जिले (Satna district) में ईव्हीएम (EVM demonstration centers) प्रदर्शन केन्द्रों में 239 लोगों ने मॉकपोल किया है।
ये भी पढ़िए –