Crime News: देपालपुर रोड (Depalpur Road) स्थित ग्राम धरावरा में अवैध रूप (illegally running) से चल रहे बायो डीजल पंप (bio diesel pump) पर भी भंडारण मिला।
साम्राज्य बायो डीजल (bio diesel pump) नामक पंप से गाड़ियों में डीजल सप्लाय किया जा रहा था। पंप के पास ही एक छोटा डीजल टैंकर खड़ा पाया गया। इसमें 90 लीटर बायो डीजल भरा था। वहीं 20 हजार क्षमता के अंडरग्राउंड टैंक में 1842 लीटर बायो डीजल (bio diesel) पाया गया। मौके पर आरोपी अर्जुन सिंग (टैंकर ड्राइवर) ने बताया कि उनके द्वारा उक्त अवैध व्यापार पंप मालिक शुभम भानपुरकर निवासी रेती मंडी के आदेश अनुसार किया जा रहा है। मौके से कुल 1932 लीटर बायो डीजल (bio diesel) जब्त (sealed) किया गया है।
मौके से कुल 1932 लीटर बायो डीजल(bio diesel) जब्त किया गया है। इसमें से 300 लीटर बायो डीजल (bio diesel) डेड स्टॉक को अंडरग्राउंड टैंक में सील (sealed) किया किया गया।
ये भी पढ़िए –