MP News: सिवनी जिले (Seoni district) में सुरक्षित रूप से संधारित विगत 2 वर्षों के समाचार पत्र एवं पत्रिका (newspapers and magazines) की नीलामी (auction) होने वाली है।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय सिवनी में सुरक्षित रूप से संधारित विगत 2 वर्षों के समाचार पत्र एवं पत्रिका (newspapers and magazines) की नीलामी (auction) बुधवार 28 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे रखी गई है। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित होकर नीलामी (auction) प्रक्रिया में भाग ले सकता है।
बता दे कि नीलामी (auction) बुधवार 28 फरवरी 2024 को रखी गई है।
ये भी पढ़िए-