International News: ब्राजील में सड़कों पर उतरे बेकाबू 7 लाख लोग; जानिए वजह?

By
On:
Follow Us

International News: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) के 7 लाख से ज्यादा समर्थक एक बार फिर सड़कों (streets) पर उतरे।

दरअसल, भारतीय समय के मुताबिक रविवार देर रात बोल्सोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) से जनवरी 2023 में हुई हिंसा को लेकर पूछताछ हुई। इस दौरान उन पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने अक्टूबर 2022 में हुए चुनाव में हार के बाद तख्तापलट करने की कोशिश की थी। इन आरोपों को बोल्सोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) ने खारिज कर दिया और इन्हें बेबुनियाद बताया।

बोल्सोनारो (Brazilian President Jair Bolsonaro) ने कहा- तख्तापलट कैसे होता है। जब सड़कों पर सैन्य टैंक उतारे जाएं, लोगों के पास हथियार हों। लेकिन जनवरी 2023 में ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैंने तख्तापलट की कोशिश नहीं की।

 

ये भी पढ़िए –

Bangladesh Air Force: BAF के कर्मियों ने अपना स्थापना दिवस मनाने के लिए नागालैंड के दीमापुर का दौरा किया; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News