Crime News: ललितपुर में 25 लाख से अधिक का गांजा बरामद; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: ललितपुर (Lalitpur) पुलिस (police) ने रविवार धर दबोचा और कार से 25 लाख कीमत का 94 किलो से अधिक गांजा (ganja) बरामद किया।

ककड़ारी नहर (Kakardari Canal) को जाने वाले रास्ते पर दो कार आती हुआ दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने रोका तो चालक ने कार को तेजी से भगाने का प्रयास किया। किसी प्रकार घेराबन्दी दोनों कार को रोका और उसमें सवार पांच लोगों को दर दबोचा। उसके बाद कार की तलाशी ली तो उसमें अलग अलग पैकेट में 94 किलो 580 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस दौरान बलैनो कार UP ,93 BU,2409, मारूति SX4 UP ,16AE,8500 को बरामद किया गया।

पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह लोग उड़ीसा व छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) प्रदेश से गांजा (ganja) खरीदकर यूपी (UP) सहित एमपी (MP) के जिलों में सफ्लाई करते है।

ये भी पढ़िए –

Crime News: तिलक नगर में 7 साल की बच्ची से रेप; जानिए

National News: मणिपुर के 2 गांवों से भारी मात्रा में हथियार बरामद; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News