Accident News: बाइक को टक्कर मारकर खुद प्लेट गई यात्रियों से भरी बस; जानिए

By
Last updated:
Follow Us

Accident News: बारात से वापस सीधी (Sidhi) जा रही बस दुर्घटना (accident) में बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बस भी पलट गई।

शक्ति ट्रेवल्स की बस MP 53 ZA 8669 जो सिहावल के हिनौती से जायसवाल परिवार की बारात को लेकर दरिमाडोल आई थी, जहां मंगलवार दोपहर चार बजे वह वापस बारातियों को लेकर कुसमी की तरफ से सीधी आ रही थी। कुसमी थाना क्षेत्र (Kusmi police station) के पोड़ी रामपुर में बस और बाइक आमने-सामने आ गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई जबकि चपेट में आए बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि जिसकी मौत हुई है उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज गंभीर हालात (treatment in critical condition) में चल रहा है।

 

ये भी पढ़िए-

Accident News: भयानक सड़क हादसे में जीप ने मारी टक्कर, टीचर की मौत; जानिए ताज़ा खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News