MP News: विदिशा में साइबर तहसील का शुभारंभ हुआ; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: विदिशा जिले (Vidisha district) के साइबर तहसील (Cyber Tehsil) में पंजीयन से नामांतरण (process from registration) तक की प्रकिया लागू कर दी गई है।

अब प्रदेश में राजस्व प्रकरणों (revenue cases) का निराकरण अत्यंत कम समय में हो जाएगा। भू अभिलेखों (land records) में अमल के बाद भू- अभिलेखों एवं आदेश की सत्यापित प्रतिलिपि संबंधित पक्षकार को मिल सकेगी। अब अनावश्यक रूप से लंबित रहने वाले प्रकरणों का तकनीकी सहायता से कम समय में गुणवत्तापूर्ण निराकरण हो सकेगा। साइबर तहसीलों (Cyber Tehsil) में औसत 15 से 17 दिनों का समय लग रहा है, जो मैन्युअल प्रक्रिया में लगने वाले 60 दिनों की तुलना में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

29 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों (all the districts of the state) में एक साथ साइबर तहसील (Cyber Tehsil) का शुभारंभ हुआ है।

 

ये भी पढ़िए-

MP News: MP में स्कूलों के अतिथि शिक्षकों को लोक शिक्षण ने दी ये बड़ी राहत; जानिए

Singrauli News: मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष का जिले में आगमन; जानिए कब?

MP News: उमरिया में लगने वाला है रोजगार मेला, बेरोजगार को मिलेगा सुनहरा अवसर; जानिए कब?

MP News: सीधी जिला सलाहकार समिति की बैठक; जानिए कब?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment