MP Big News: मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में स्वास्थ्य सुविधाओं (health facilities) को लेकर मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) की डॉ. मोहन यादव सरकार (Dr. Mohan Yadav Government) का बड़ा फैसला सामने आया है।
फैसला ये है कि मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में अब हर उन जिलों (District) में जिला अस्पताल (District Hospital) को मेडिकल कालेज (medical college) बनाया जायेगा, जहां मेडिकल कालेज (medical college) की सुविधा नहीं है। ये तय हुआ है सोमवार को मध्यप्रदेश कैबिनेट (Madhya Pradesh Cabinet) की बैठक में। जिला अस्पतालो (District Hospital) को मेडिकल कालेज (medical college) पीपीपी (PPP) यानी, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड (Public Private Partnership Mode) पर बनाया जाएगा।
इसके लिए मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में जिला अस्पतालो (District Hospital) को मेडिकल कालेज (medical college) में अपग्रेड किया जाएगा और काम प्राइवेट एजेंसी को दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए- MP News: अब घर बैठे रोजाना 700-800 रूपए कमाते हैं दिनेश; जानिए कैसे?