Rewa Big News: रीवा (Rewa) समेत पूरे विंध्य क्षेत्र (Vindhya Area) जिस रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) के लोकार्पण (Inauguration) पर टकटकी लगाए हुए था कि मार्च माह के पहले सप्ताह में लोकार्पण (Inauguration) होगा,
पर, रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) के लोकार्पण (Inauguration) के लोकार्पण (Inauguration) तिथि में कुछ बदलाव की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, रीवा का एयरपोर्ट (Rewa Airport) तो बनकर तैयार है और उसके रनवे का ट्रायल भी किया जा चुका है। बाकी सभी तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं। टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे समेत अधिकांश जरूरी काम पूरे हो गए हैं। जिनके फिनिशिंग का काम अभी किया जा रहा है।
लेकिन इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े कुछ कार्य अभी चल रहे हैं और शायद इसीलिए रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) को शुरू नहीं किया गया। खैर एक बात ये भी सामने आ रही है कि इसके बाद भी एयरपोर्ट (Airport) को इसी मार्च माह में ही शुरू करने की तैयारी भी है।
ये भी पढ़िए- MP News: नव चयनित पटवारियों को सिंगल क्लिक से सौंपे जायेंगे नियुक्ति पत्र; जानिए खबर