MP Police: पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) को लेकर पैदल यात्रा कर रहे युवक के साथ पुलिसकर्मियों (policemen) के द्वारा मारपीट का मामला सामने (case of assault) आया।
ये मामला सतना जिले (Satna district) के अमरपाटन थाना अंतर्गत (Amarpatan police station) कुशवाहा ढाबा के पास हुआ। मामले को लेकर खुद पीड़ित युवक ने स्थानीय पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया है कि देर रात वह अमरपाटन थाना क्षेत्र (Amarpatan police station) कुशवाहा ढाबा के पास रुका हुआ था, तभी अमरपाटन थाना (Amarpatan police station) पुलिसकर्मियों (policemen) ने युवक के साथ पूछताछ करने के बहाने जमकर मारपीट की, पीड़ित युवक अब न्याय की गुहार लगा रहा है, पीड़ित का आरोप है की पुलिसकर्मी (policemen) नशे में धुत्त थे, और उसका मोबाइल फोन और ब्लू टूथ भी जप्त कर लिया था, काफी मिन्नत के बाद युवक को उसका फोन और ब्लू टूथ लौटाया गया।
हालांकि, इस घटना को जब पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया में बयां किया और मामला तूल पकड़ा तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस अधिकारी उक्त पीड़ित युवक के पास जा पहुंचे और सुलह हुई। जिसके बाद उक्त युवक ने मारपीट का खण्डन करते हुए अब सब ठीक बताया।
ये भी पढिए-