Singrauli breaking: CM डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) आगामी 7 मार्च को चित्रकूट (Chitrakoot) से सिंगरौली (Singrauli) आएंगे।
CM Dr. Mohan Yadav के आगमन का रूट चार्ट जारी हुआ है। जिसके अनुसार, CM डॉ मोहन यादव इस दौरे में चित्रकूट (Chitrakoot) से सिंगरौली (Singrauli) हेलीकॉप्टर से आएंगे। जबकि इससे पहले वह उसी दिन भोपाल से एरोप्लेन द्वारा खजुराहो जाएंगे। फिर खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकूट (Chitrakoot) और चित्रकूट (Chitrakoot) से सिंगरौली (Singrauli) भी हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे।
सिंगरौली (Singrauli) में करीब 25 मिनट रुकने के बाद CM डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) एरोप्लेन से इंदौर (Indore) चले जायेंगे।
ये भी पढिए-