MP News: मैहर (Maihar) के जनपद पंचायत कार्यालय सभागार (Janpad Panchayat office auditorium) में बुधवार को नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम (Nari Shakti Samman Samaroh programme) के तहत सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण एवं सह कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण (training and co-workshop for women) एवं सह कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में जिले की स्व सहायता समूह मां शारदा आजीविका ग्राम संगठन जीतनगर, एकता आजीविका ग्राम संगठन पोड़ी, ममता आजीविका ग्राम चौपडा, महिला आजीविका ग्राम संगठन बेरमा, एकता आजीविका ग्राम संगठन पिपरीकला, आजीविका टेंट हाउस ग्राम डोलनी तथा प्रगति संकुल स्तरीय संगठन अमदरा द्वारा लोक गीत और सफलता की कहानी के माध्यम से महिलाओं की समृद्धि तथा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया गया।
नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम (Nari Shakti Samman Samaroh programme) के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi‘) का संबोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से देखा व सुना गया।
ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर कलेक्टर रानी बाटड, एसडीएम सुरेश जाधव, जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने जनपद अध्यक्ष आकांचा लोधी, जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, जनपद सदस्य जयंती महेश तिवारी, कुलदीप तिवारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-