Accident in Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के बरगवां थाना (Bargawan Police Station) क्षेत्र में स्थित त्रिमुला इंडस्ट्री (Trimula Industries) में फिर से एक बड़ा हादसा (Accident) हुआ है।
त्रिमुला इंडस्ट्री (Trimula Industries) में ये हादसा रविवार को हुआ, जिसमें एक श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, त्रिमुला इंडस्ट्री (Trimula Industries) में जब श्रमिक काम कर रहा था तो अचानक श्रमिक पर गर्म राखड़ गिर गया। जिसमें श्रमिक मोहम्मद शरीफ रफीगंज औरंगाबाद बुरी तरह से झुलस गया। हादसे (Accident) में गंभीर रुप से झुलसे श्रमिक को आनन-फानन में इलाज के लिए पहले एनसीएल के नेहरु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
त्रिमुला इंडस्ट्री (Trimula Industries) का ये हादसा (Accident) रविवार शाम करीब पांच बजे के दौरान होना बताया जा रहा है। हादसे (Accident) की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरगवां पुलिस (Bargawan Police) मामले की जांच में जुट गई है।
त्रिमुला इंडस्ट्री (Trimula Industries) में जिस जगह पर हादसा (Accident) हुआ वहा पर कई श्रमिक काम कर रहे थे। जिस जगह पर श्रमिक काम कर रहे थे वहीं पर गर्म ऐश गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। मौके पर मौजूद श्रमिक अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच एक श्रमिक फंस गया और वह गर्म राख की चपेट में आने से बुरी तहर से झुलस गया। बताया जा रहा है कि हादसे (Accident) में गंभीर रुप से घायल हुआ श्रमिक कंपनी में फिटर के रुप में कार्य कर रहा था। लोगों का कहना है कि श्रमिक को अगर सुरक्षा उपकरण पहनने को मिले होते तो शायद यह हादसा (Accident) नहीं होता।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking; सिंगरौली के एक शॉपिंग काम्प्लेक्स लगी भीषण आग, कई घायल; जानिए