Singrauli Breaking: सिंगरौली मेडिकल कालेज के पहले डीन की हुई नियुक्ति; जानिए ये कौन

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली (Singrauli) जिले में बहुप्रतीक्षित सिंगरौली मेडिकल कालेज (Singrauli Medical College) का सपना लगभग पूरा होने को है।

दरअसल, सिंगरौली मेडिकल कालेज (Singrauli Medical College)) का संचालन इसी सत्र से शुरू करने की जो खबरे सामने आई थी, वह सही थी और इसकी पुष्टि मंगलवार को तब हो गई, जब सिंगरौली मेडिकल कालेज (Singrauli Medical College)) में पहले डीन की नियुक्ति शासन ने कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली मेडिकल कालेज (Singrauli Medical College)) के पहले डीन (Dean) के रूप में डॉ राजधर दत्त (Dr. Rajdhar Dutt) की पोस्टिंग की गई है।

दरअसल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Department of Public Health and Medical Education) के द्वारा प्रदेश के 18 मेडिकल कालेज के डीन बदले गए हैं और इसी क्रम में सिंगरौली मेडिकल कालेज (Singrauli Medical College)) के पहले डीन के रूप में डॉ राजधर दत्त की पोस्टिंग की गई है।

ये भी पढ़िए- Miniratna NCL: एनसीएल में महिला कर्मियों को समर्पित “पंख प्रसार” कार्यक्रम का हुआ आयोजन; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News