MP News: आरोपियों के घर में चला जिला प्रशासन का बुलडोजर; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: शहडोल कलेक्टर तरुण भटनागर (Shahdol Collector Tarun Bhatnagar) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जनपद पंचायत व्यवहारी के ग्राम जमोड़ी निवासी वाहन चालक विजय रावत एवं वाहन मालिक सुरेद्र सिंह के घर में आज जिला प्रशासन ने बुलडोजर (bulldozer) चला कर ध्वस्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चालक विजय रावत पिता मोलई रावत निवासी ग्राम जमोडी तहसील जयसिहनगर का 60×70 वर्गफिट का अर्धपक्का मकान जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख थी। उसे संयुक्त कार्यवाही से ध्वस्त किया गया, टैक्टर मालिक सुरेन्द्र सिंह पिता शीतला प्रसाद निवासी ग्राम जमोडी का अर्धपक्का मकान 100×85 वर्गफिट था जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए थी उसे ध्वस्त किया गया, वाहन मालिक सुरेन्द्र सिंह पिता शीतला प्रसाद निवासी ग्राम जमोडी का 20×120 वर्गफिट अर्ध मकान ध्वस्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपए थी।

गौरतलब है कि आरोपी विजय रावत व आशुतोष की गिरफ्तारी (arrested) की जा चुकी है।

उक्त आरोपियों द्वारा अवैध रेत उत्खनन को रोकने गए पुलिस बल पर जनपद पंचायत व्यवहारी के ग्राम खड़हुली के समीप हमला किया गया था जिसमे व्यवहारी मेंपदस्थ ए.एस. आई. महेंद्र बागड़ी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

ये भी रहे शामिल

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह धुर्वे, प्रगति वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे।

ये भी पढ़िए –

Singrauli Breaking: वैढ़न में बिजली के खंभे में भड़की चिंगारी से आग, मची अफरा तफरी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News