Crime News: खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) के सामने स्थित गणेश कॉलोनी में सोमवार देर रात 3 बजे भीषण आग लग गयी।
इसमें पांच दुकानें पूरी तरह खाक हो गईं। आसपास खड़ी दो कारें भी चपेट में आ गईं। फायर ब्रिगेड के अनुसार खजराना में आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। आग बुझाने में करीब 3 घंटे लगे। तब तक पांच दुकानें जल चुकी थीं।
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार आग समीर पिता हिम्मत खान की कबाड़ की दुकान से लगना शुरू हुई थी।
ये भी पढ़िए –