Crime News: सिंगरौली में छेड़छाड़ की शिकार छात्रा ने पुलिस से की फिर शिकायत; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के विंध्यनगर थाना (Vindhyanagar Police Station) में एक कालेज छात्रा (College student) ने उसके साथ छेड़छाड़ (Molestation) किए जाने की शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार, गढ़वा क्षेत्र निवासी एक छात्रा (student) जयंत में रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। छात्रा (student) को एक युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। मनचले युवक की शिकायत छात्रा (student) द्वारा पूर्व में जयंत पुलिस चौकी (Jayant Police Station) और महिला थाने में की गई थी। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी लेकिन एक बार फिर से मनचले ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी।

 

मनचले युवक की हरकतों से परेशान छात्रा (student) सोमवार को शिकायत लेकर विंध्यनगर थाना (Vindhyanagar Police Station) पहुंची।

छात्रा (student) की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विंध्यनगर टीआई शिवपूजन मिश्रा ने मनचले युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़िए- Crime In Singrauli: सिंगरौली में जीजा ने कुल्हाड़ी से हमला साले को किया लहूलुहान, मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News