Singrauli Breaking: धड़ से अलग अज्ञात शव मिला ट्रेन की पटरी पर; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में धड़ से अलग अज्ञात शव (Unidentified bodies) मिला ट्रेन (Train) की पटरी पर मिलने का सनसनीखेज मामला शुक्रवार को सामने आया है।

ट्रेन (Train) की पटरी पर ये अज्ञात शव (Unidentified bodies) सिंगरौली जिले (Singrauli District) के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत जट्ठा टोला रेल लाइन में मिला है। बताया जा रहा है कि शव (bodies) का धड़ तो अलग मिला ही है। साथ ही डेडबॉडी (Deadbody) में कई जगहों पर चोट के भी निशान मिले है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (bodies) को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में सुरक्षित रखा दिया है और जांच में जुट गई है।

वहीं, ट्रेन (Train) की पटरी पर इस प्रकार से अज्ञात शव (bodies) मिलने से परिक्षेत्र में लोग भयभीत हैं कि आखिर ये शव किसका है और पूरा मामला क्या है?

 

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली जिले में छुही खदान धसने से दो की मौत; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News