MP News: ग्वालियर (Gwalior) में रविवार को लाइसेंसी बंदूक (licensed gun) से गोली मारकर हत्या (dead) कर दी।
ग्वालियर में रविवार दोपहर किशन सिंह राजावत ने पत्नी सीमा राजावत की लाइसेंसी बंदूक (licensed gun) से गोली मारकर हत्या कर दी। सीमा को परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बेटी ने बताया कि पिता सुबह से शराब पी रहे थे।
बता दे कि मां ने विरोध किया तो गोली मार दी और भाग गए।
ये भी पढ़िए












