NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल में संयुक्त मोर्चा 1 जुलाई करेगा कामबंद हड़ताल, जानिए वजह

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli (एनसीएल सिंगरौली): सिंगरौली जिले (Singrauli district) में स्थित कोल कंपनी मिनीरत्न एनसीएल (coal company Miniratna NCL) में आगामी 1 जुलाई को कामबंद हड़ताल (strike) का आव्हान किया गया है।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में काम बंद हड़ताल कंपनी के चारों श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा द्वारा 1 जुलाई को किया जाएगा। इस कामबंद हड़ताल (strike) को लेकर संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी भी दी है। इसमें कोलियरी मजदूर सभा (AITUC), राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ (INTUC), बीकेकेएसएस-बीकेकेएमएस (BMS) और कोयला श्रमिक सभा (HMS) शामिल हैं।

 

संयुक्त मोर्चा ने इस कामबंद हड़ताल (strike) के संबंध में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी को भी लिखित सूचना दी है।

NCL Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल में संयुक्त मोर्चा 1 जुलाई करेगा कामबंद हड़ताल, जानिए वजह

जिसमें कहा गया है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की परियोजना खदानों में संचालित ओबी कंपनियों में कांट्रेक्ट पर कर्मियों की भती किये जाने के नाम पर खान सुरक्षा की धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिससे आये दिन अशांति की स्थिति बनी रहती है। साथ ही संगठनों को जानकारी मिली है कि रोजगार के नाम पर मोटी रकम भी वसूली की जाती है। इसी प्रकार से सीएचपी व आउटसोर्स कंपनियों में ठेका श्रमिकों को निर्धारित वेतन का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है और ठेका कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। इसलिए कंपनी में जोर पकड़ रही ऐसी अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाये जाने की नितांत आवश्यकता है और इन स्थितियों को लेकर 30 जून को संयुक्त मोर्चा के साथ अगर द्विपक्षीय वार्ता नहीं की जाती है, तो फिर संगठन 1 जुलाई को कार्यबंद कराकर विरोध करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान ओबी कंपनियों से लेकर सीएचपी का भी कार्य बंद कराया जायेगा और इससे कोल डिस्पैच भी प्रभावित हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) प्रबंधन की ही होगी।

 

ये भी पढि़ए-  Singrauli Breaking: NCL के दुधिचुआ में चलती हुई कार में भड़की आग, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV