Miniratna Ncl: कोल इंडिया लिमिटेड की एक प्रमुख अनुषंगी कंपनी मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने गुरुवार को अपने सीईटीआई परिसर स्थित एमडीआई भवन में सिविल इंजीनियर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
प्रशिक्षण में मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की विभिन्न परियोजनाओं से सिविल विभाग के कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम ई-एमबी व ई-बिलिंग पोर्टल के उपयोग पर केंद्रित था। ई-एमबी का उपयोग डिजिटलीकरण एवं पारदर्शिता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
गौरतलब है कि मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सहित कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में निवारक सतर्कता एवं जागरूकता हेतु विभिन्न विषयों पर “मैराथन ट्रेनिंग एवं क्षमता निर्माण” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी बी. साईराम ने किया। इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस.पी. सिंह, सीवीओ एनसीएल रविंद्र प्रसाद, वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए-
Miniratna NCL: एनसीएल सीएमडी ने MP के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से की भेंट; जानिए क्या चर्चा हुई