NCL Singrauli: एनसीएल दो नई भूमिगत खदानों से कोयला निकलेगा; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में स्थित मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) अब तक तो खुली खदानों से कोयला निकाल रहा है लेकिन अब मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) भूमिगत खदानों (Underground mines) से भी कोयला निकालने की प्लानिंग कर रहा है।

 

 ये बात खुद मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी बी. साईराम (CMD B. Sairam) ने कही है। दरअसल, सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह जब कंपनी की आगामी कार्य योजना के संबंध में बोल रहे थे तब उन्होंने बताया कि एनसीएल (NCL) जल्द की दो भूमिगत खदानों (Underground mines) से कोयला निकलेगा। 

 

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी ने बताया कि कंपनी जिन भूमिगत खदानों (Underground mines) से कोयला निकालने की योजना बना रही हैं वह भूमिगत खदाने (Underground mines) सिंगरौली जिले (Singrauli District) की तिनगुड़ी (tingudi) व मरकी-बरका (Meraki-Barka) में हैं।

 

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के सीएमडी ने यह भी बताया कि आगामी 1-2 साल में एनसीएल की ककरी, झिंगुरदह जैसी छोटी खदानें बंद हो जाएंगी। इससे इन दोनों भूमिगत खदानों (Underground mines) से आसपास के पावर प्लांटों में होने वाली करीब 7-8 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति प्रभावित होने से बचाने में ये दोनो भूमिगत खदाने काफी कारगर साबित होंगी। इन दोनों भूमिगत खदानों (Underground mines) पर CMPDI प्लान तैयार कर रहा है।

 

 

ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: चड्ढा ओबी कंपनी में नौकरी न मिलने पर फूटा बेरोजगारों का गुस्सा; जानिए

अन्य खबर भी देखिए- Accident News: बाइक सवार दो युवक का हुआ एक्सीडेंट एक कि मौत एक घायल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News