MP News: नशे में धुत्त उमरिया CMHO का एनएच 43 पर बेलगाम बाइक दौड़ने का एक Video Viral हुआ है।
जो Video Viral है उसमें उमरिया CMHO (मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी) डॉ. आरके मेहरा तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं। बाइक चलाते समय वह हॉफ पैंट और बनियान पहने हुए हैं। बाइक में उमरिया CMHO के साथ दो और लोग बाइक पर बैठे हैं और दोनों भी स्वास्थ्य विभाग के दो कनिष्ठ कर्मचारी बताए जा रहे हैं। तीन लोगों के साथ बाइक चला रहे डॉक्टर ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है।नेशनल हाईवे एनएच 43 पर यह वीडियो बनाया गया है जहां उनकी बाइक की रफ्तार भी काफी अधिक नजर आ रही है।
इतना ही नहीं बाइक चलाने के दौरान बाइक पर सवार उमरिया CMHO डॉक्टर आरके मेहरा और उनके पीछे बैठे दो अन्य कर्मचारियों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है। इसमें से एक कर्मचारी का नाम शुभम यादव बताया गया है जबकि दूसरे का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है।
इस Viral Video के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग तत्काल हरकत में आ गया और उमरिया CMHO को पद से हटा दिया गया है। और उन्हें क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक रीवा में अटैच कर दिया गया है।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: रात में जनशिक्षक ट्रेनिंग सेंटर के बाहर सड़क पर क्यों बिस्तर लगाने हुए मजबूर?; जानिए