railway: वाराणसी-सिंगरौली मेमू सहित कई ट्रेन निरस्त; जानिए कब से कब तक?

By
On:
Follow Us

railway: वाराणसी-सिंगरौली मेमू एक्सप्रेस (Varanasi-Singrauli MEMU Express) सहित कई ट्रेन (Train) निरस्त कर दी गई हैं।

 

इसलिए अगर आप भी ट्रेन (Train) से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो ट्रेनों (Train) के परिचालन से जुड़ी जानकारी अवश्य अपडेट कर लीजिए। दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल (East Central Railway Dhanbad Division) के अनुसार सिंगरौली (Singrauli) और शक्तिनगर से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों (Train) को निरस्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, ट्रेनों (Train) को तकनीकी कारणों से निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों (Train) को किया गया है निरस्त

  •  ट्रेन संख्या 13345 वाराणसी-सिंगरौली मेमू एक्सप्रेस (Varanasi-Singrauli MEMU Express) 3० जून से 24 जुलाई तक।
  • ट्रेन संख्या 13346 सिंगरौली-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस (Singrauli-Varanasi MEMU Express) 1 जुलाई से 25 जुलाई तक।
  • ट्रेन संख्या 13343 वाराणसी-शक्तिनगर मेमू (Varanasi-Shaktinagar MEMU) 28 जून से 25 जुलाई तक।
  •  ट्रेन संख्या 13344 शक्तिनगर-वाराणसी मेमू (Shaktinagar-Varanasi MEMU) 29 जून से 26 जुलाई तक।

 

ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: ड्रैगलाइन प्लानिंग और सिमुलेशन पर कार्यशाला में बताई गईं कई ज्ञानवर्धक बाते; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News