Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में मिनीरत्न NCL (Miniratna NCL) की जयंत माइंस में शुक्रवार को एक भयावह हादसा (Accident) हो गया है।
इस भयावह हादसे (Accident) में जयंत खदान के भीतर एक होलपैक डंपर ने एक कैम्पर को कुचल दिया। जिसमें कैम्पर सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे (Accident) के घायलों को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ी है।
वहीं, इस हादसे (Accident) से एक बार फिर से मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की खदानों में व्याप्त असुरक्षा खुल कर सामने आ गई।
ये भी पढ़िए- NCL Singrauli: एनसीएल दो नई भूमिगत खदानों से कोयला निकलेगा; जानिए