MP News: नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी की तो फास्टैग से कटेगा पैसा; जानिए किस में ये नया नियम 

By
On:
Follow Us

MP News: इंदौर (Indore) महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में इंदौर नगर निगम, यातायात पुलिस (Traffic Police) और परिवहन विभाग (Transport Department) की सिटी बस कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई।

बैठक में निर्णय लिया कि ट्रैफिक की दृष्टि से किसी एक चौराहे को आदर्श चौराहे में तब्दील करना है। स्मार्ट पार्किंग के तहत यदि कार नो पार्किंग में खड़ी पाई जाती है तो फास्टैग के माध्यम से तुरंत पैसा काटा जाएगा। इसी तरह की व्यवस्था बाइक के लिए भी की जाएगी। एबी रोड पर बीआरटीएस की चौडाई को कम किया जाएगा।

बता दें कि यदि कार नो पार्किंग में खड़ी पाई जाती है तो फास्टैग के माध्यम से तुरंत पैसा काटा जाएगा।

बैठक में लिए गए ये निर्णय

संयुक्त सर्वेक्षण – किसी भी चौराहे का डिज़ाइन तैयार करने से पहले, एक संयुक्त सर्वेक्षण किया जाए जिसमें ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम की टीम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति हो।

आदर्श चौराहा – इंदौर के किसी एक चौराहे को आदर्श चौराहा बनाया जाएगा।

आदर्श वार्ड – इंदौर का कोई एक वार्ड ट्रैफिक की दृष्टि से आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा।

बायोलॉग (चालान) बनाएं – मोबाइल कोर्ट के माध्यम से सीधे फाइन करने के लिए बायोलॉग (चालान) बनाया जाएगा।

लेटेस्ट टो मशीन – इंदौर के लिए नवीनतम तकनीक की टो मशीनें लाई जाएंगी।

दवा बाजार की पार्किंग – दवा बाजार की पार्किंग को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा।

ई-रिक्शा नीति – एंड-टू-एंड मोबिलिटी हेतु ई-रिक्शा की नीति को लागू किया जाएगा।

जलभराव और गड्ढों की समस्या – जहां-जहां जलभराव और गड्ढों की समस्या है, उसे संबंधित ज़ोनल ऑफिसर को भेजकर ठीक करवाया जाएगा।

साप्ताहिक बैठक – ट्रैफिक संबंधी मुद्दों के लिए हर शनिवार को संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी।

जीपीओ चौराहा – जीपीओ चौराहे पर सोलर पैनल का शेड लगाकर नया प्रयोग किया जाएगा।

गोपुर चौराहा – गोपुर चौराहे पर अस्थायी बैरिकेटिंग करवाकर ट्रायल किया जाएगा।

सयाजी चौराहा – सयाजी चौराहे की सर्विस रोड को बंद करने पर यदि सभी की सहमति है, तो उसे लागू किया जाएगा।

सिंधी कॉलोनी – सिंधु कॉलोनी के पास रोड पर कार बेचने वालों द्वारा जो कार पार्किंग पांच लेन में की गई है, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

टॉवर चौराहा – टॉवर चौराहे के लेफ्ट टर्न को ठीक किया जाएगा।

गंगवाल से गुजरात बसें – गंगवाल से गुजरने वाली गुजरात की बसों को सीधे धार रोड से भेजा जाएगा।

अग्रसेन चौराहा – अग्रसेन चौराहे से तीन इमली जाने वाली सड़क को आदर्श सड़क बनाकर ठीक किया जाएगा।

रीगल से मधुमिलन – रीगल से मधुमिलन तक जाने वाली सड़क को आदर्श सड़क बनाया जाएगा और उस पर कार्य किया जाएगा।

रसोमा से एलआईजी – रसोमा चौराहे से एलआईजी के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर की चौड़ाई को कम करने पर कार्य शुरू किया जाएगा।

 

 

 

ये भी पढ़िए 

MP News: नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने पुलिस ने दिखाया पराक्रम

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV