NCL Singrauli: सिंगरौली जिले में स्थित मिनीरत्न एनसीएल की अमलोरी परियोजना में शनिवार को ओबी कंपनी कलिंगा की साइट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया।
खदान में हुए इस हादसे में ओबी कंपनी कलिंगा का एक वोल्वो वहां कंपनी के ही एक कर्मचारी को चपेट में लेकर जख्मी कर दिया। इस हादसे में वोल्वो की चपेट में आया कर्मी अंसुमन चौबे उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी शक्तिनगर बताया जा रहा है और ये ओबी कंपनी कलिंगा में ट्रिपमैन के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे दौरान वोल्वो की चपेट में अंसुमन का लेफ्ट पैर आया। जिससे उसके पैर में जांघ तरफ घुटने के ऊपर के हिस्से में स्किन को पूरी परत निकल गई है और हड्डियां दिखने लगी हैं।
हादसे में ओबी कंपनी कलिंगा के घायल कर्मी अंसुमन को गंभीर हालत में एनसीएल के नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत के कारण उसे हायर सेंटर के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
इस हादसे के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी तो सामने नहीं आ रही है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि ये हादसा अमलोरी खदान अंतर्गत ओबी कंपनी कलिंगा की साइट वेस्ट सेक्शन के पुरेबा में अपरान्ह करीब 3 से 3.30 बजे के दौरान हुआ। वहीं इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देने वाला वोल्वो नंबर 980 का ऑपरेटर भी हादसे की भनक लगते ही तत्काल मौके से भाग निकला। फिर मौके पर अन्य कर्मियों को भीड़ पहुंची और उसे पहले तो ओबी कंपनी के कैंप ले जाया गया और फिर वहां से एनसीएल के नेहरू हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने हायर सेंटर के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।
ऐसे वोल्वो की चपेट में आया कर्मी
सूत्र बताते हैं कि ये हादसा जिस जगह पर हुआ वहां अंसुमन ड्यूटी पर था और उसने वोल्वो नंबर 980 के ऑपरेटर को दूसरी जगह जाने को कहा था लेकिन वह गया नही और अचानक वोल्वो को बैक करने लगा। ऐसे में वोल्वो के पीछे मौजूद अंसुमन ने वोल्वो को अपनी ओर आते देखा लेकिन उसे रोकने के लिए समय नहीं था इसलिए वह खुद को बचाने का हरसंभव प्रयास किया। लेकिन मौके पर इधर उधर जाने की जगह भी नहीं थी और अचानक तेज रफ्तार में बैक हो रहे वोल्वो की चपेट में बचते बचते उसका एक पैर आ गया।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: NCL जयंत माइंस में होलपैक डंपर ने कैम्पर को कुचला, 1 की दर्दनाक मौत; जानिए