Singrauli News: दिनदहाड़े पिस्टल से गोली मारकर युवक की हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार; जानिए 

By
Last updated:
Follow Us

Singrauli News: शनिवार सुबह करीबन 9 बजे के आसपास चितरंगी थानाक्षेत्र (Chitrangi police station area) के तेंदुहा गांव में बाइक सवार एक युवक की पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी को चितरंगी पुलिस (Chitrangi Police) ने वारदात के 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर अंधे हत्याकांड का पर्दाफास करते हुए खुलाशा (blind murder case) किया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता (Superintendent of Police Nivedita Gupta) ने बताया कि दिनांक 13/07/2024 को दोपहर करीबन 12: 30 बजे चितरंगी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तेन्दुहा पोडी मार्ग मे किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। जो गोली लगने से मृत्यु होना प्रतीत होता है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषमणि पटेल मय स्टाफ के घटनास्थल पर पहुचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाने हेतु बरिष्ठ अधिकारियो से अनुरोध करते हुये घटना की जानकारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी सहित पुलिस अधीक्षक सिगरौली को दी गई एवं तत्काल थाना चितरंगी मे मर्ग क्रमांक 76/2024 धारा 194 बीएनएसएस की कायमी की गई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता व्दारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी चितरंगी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई। स्थानीय नागरिको एवं आसपास के ग्रामो मे पता करने पर मृतक की पहचान लाले बंसल पिता गुनीलाल बंसल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम दुर्दरा थाना चितंरगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) के रूप में हुई। एक टीम को घटना स्थल पर छोडकर दूसरे टीम को चितरंगी सीधी मुख्यमार्ग पर लगे विभिन्न सीसीटीव्ही कैमरो के फूटेज खंगालने हेतु लगाया गया। वहीं तीसरी टीम संदेहियो की पतासाजी हेतु रवाना की गई। लगभग 12 घण्टे की लगातार कड़ी मेहनत व तीनो टीमो के सतत समन्वय से हत्या के आरोपी अभिषेक पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी कुल्हईया थाना गढवा जिला सिगरौली को चिन्हित किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना चितरंगी सहित थाना गढवा, चौकी नौडिहवा व चौकी बगदरा की पुलिस टीमो को भी लगाया गया। आरोपी शातिर होने से मुख्यमार्ग का चुनाव न करके गांवों के पगडंडी मार्गो से भागने की फिराक में था। आरोपी दिनभर भागता रहा और अपना ठिकाना बार-बार बदलता रहा। जिसे पुलिस टीमो की घेराबंदी के दौरान अस्पताल तिराहा चितरंगी से देर रात 2:30 बजे गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया एवं बताया कि मै ग्राम कुल्हईया का रहने वाला हूँ तथा भाजपा युवा मोर्चा मण्डल मौहरिया का अध्यक्ष हूं। मैं कल दिनांक 13/07/2024 को सुबह करीबन 07:00 बजे अपने घर ग्राम कुल्हुइया से अपनी कार XUV-300 जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP66ZC6675 से रीवा अपने भैया लोगों को लाने के लिये जा रहा था। मैं अपने पास 32 वोर की अपनी लायसेन्सी पिस्टल रखा हुआ था। जिसके मैगजीन में 8 करतूश भरा हुआ था। मैने गिरछांदा में गुटखा खाने के लिये खरीदा। जैसे ही राजेश्वरी पेट्रोल पम्प से लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे पहुंचा तो रोड़ में एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा हुआ था एवं पास में ही एक और लड़का जो सिर पर लाल रंग का गमछा बाधा था। अपनी मोटर सायकल लेकर खड़ा था। उस समय लगभग 09:00 से 09:15 बजे का समय रहा होगा। रोड में पडे घायल लड़के को रोककर मै उससे पूछा की क्या हो गया? तो पास में खड़ा लड़का अपनी मोटर सायकल लेकर भागने लगा। तब मैने उसका पीछा किया। तो वह पहले कुण्डैनिया रोड़ तरफ भागा फिर वह कुछ दूर जाकर वापस लौटकर पोड़ी रोड़ तरफ भागने लगा। मैं ग्राम पोड़ी के पहले रपटा के पास उसकी मोटर सायकल को ओवरटेक कर अपनी कार रोक दिया। तो वह फिर से पिपरवान पेट्रोल पम्प तरफ भागने लगा। तब मैने उसको डराने के लिये अपनी पिस्टल से एक हवाई फायर किया एवं उसे आवाज देकर बोला की रुक जाओ, नही तो गोली मार दूंगा। जब वह नही रुका तो मैने उसके पीठ में पिस्टल से फायर कर दिया। फिर भी वह नहीं रुका और मोटर सायकल लेकर तेदुहा तरफ चला गया और मै अपनी कार लेकर भैया लोगों को लेने रीवा चला गया।

बता दें कि आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन XUV-300 जप्त कर लिया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता (Superintendent of Police Nivedita Gupta) ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मिले कार्ट्रिज को देखा। जो प्वाइंट 2 एमएम या प्वाइंट 3 एमएम पिस्टल के लग रहे थे। तत्पश्यात चितरंगी और गढ़वा थानाक्षेत्र में जारी लाइसेंसी पिस्टल के रिकॉर्ड को खंगाला गया। ग्रामीणों ने आरोपी को भागते एक्सयूवी वाहन से देखा था। जारी लाइसेंसी पिस्टल के रिकॉर्ड से यह जानकारी ली गई कि इनमे से एक्सयूवी वाहन किसके-किसके पास है। इसकी जानकारी आरटीओ से लेने पर आरोपी की पहचान हुई और अंततः आरोपी को देर रात 2:30 बजे चितरंगी के अस्पताल तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता (Superintendent of Police Nivedita Gupta) के कुशल निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के नेतृत्व में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चितरंगी एस.एम.पटेल, उपनिरीक्षक मवेति तिवारी,सउनि मनीष सेन,प्र.आर.लक्ष्मीकांत मिश्रा,प्र.आर. मनीषी कुसाराम,आर. भैयालाल यादव,आर.नन्दलाल यादव,आर. मुकेश पांडे,आर.शुभम पाटले,आर. शिवकुमार पटेल,आर.चॉकलेटी तिवारी, आर.सर्वदानन्द राय,आर.सुदर्शन चौहान, आर.बीर सिंह,आर.सचिन शुक्ला,आर. आशीष पाल व शोभाल वर्मा की अहम भूमिका रही।

 

Singrauli News: दिनदहाड़े पिस्टल से गोली मारकर युवक की हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार; जानिए 

ये भी पढ़िए – Singrauli News: दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, गांव में भय का माहौल; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV