NCL Singrauli: सिंगरौली में मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के दौरे पर पहुंचे केंद्र से कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने सोमवार को मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) की समीक्षा की।
मिनीरत्न NCL के मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम, निदेशकमंडल, सीवीओ एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने बैठक में मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के उत्पादन, प्रेषण,अधिभार-हटाव, खदान परिचालन, उपलब्धियों, एफ़एमसी, भविष्य की योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे ने मिनीरत्न NCL से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े कदम उठाने को कहा।
साथ ही सिंगरौली परिक्षेत्र में मिनीरत्न NCL द्वारा सीएसआर के तहत किए गए कार्यों की सरहाना करते हुए और बेहतर कार्य करने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होने देश की ऊर्जा संरक्षा हेतु कोयला मंत्रालय द्वारा मिनीरत्न NCL का पूरा सहयोग हेतु भरोसा दिया। वहीं इससे पहले कोयला एवं खान राज्य मंत्री का मुख्यालय में सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी।
ये भी पढ़िए-
NCL Singrauli: ओबी कंपनी कलिंगा में दर्दनाक हादसा, एक कर्मी गंभीर; जानिए