Singrauli News: सिंगरौली जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश से कई क्षेत्रों में नदी-नाले भी उफान मरने लगे और लोगों के लिए समस्या बने रहे।
इस क्रम में देवसर क्षेत्र में भी तीन-चार घंटे लगातार बारिश होने से सीधी-सिंगरौली एनएच पर एक पुल जलमग्न हो गया। जलमग्न हुआ पुल ग्राम हर्रा चंदेल के पास स्थित है और इस वजह से दोनो तरफ से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे के करीब पानी पुल के ऊपर आया जो बरसात बंद होने के बाद रात 9 बजे धीरे-धीरे कम हुआ। पुल के ऊपर पानी कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरु हो पाई।
तीन घंटे तक सीधी-सिंगरौली मार्ग बंद रहने से पुल के दोनो तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जिससे जाम के हालात निर्मित रहे। वहीं पुल से पानी उतरने के बाद दोनों तरफ के वाहनों की एक साथ आवाजाही होने से भी कई जगहों पर जाम के हालात बने।
सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क बारिश के चलते जगह-जगह से उखड़ गई है। सडक़ में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। निर्माण एजेंसी द्वारा दावा किया गया था कि अगस्त माह में गोपद नदी पर बनाए गए नए पुल से वाहनों की आवाजाही शुरु करा दी जाएगी लेकिन आज तक पुल शुरु नहीं हो पाया है। वाहन पुराने जर्जर हो चुके पुल से ही आवाजाही कर रहे हैं। पूरी बरसात में सीधी-सिंगरौली सड़क का हाल बेहाल रहेगा। बदहाल सड़क से ही दोनो जिलों के लोगों को आवाजाही करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़िए-