Singrauli News: भारी बारिश के कारण गांवों में हुई छति का जायजा लेने पहुँचे प्रणव पाठक; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के जनपद पंचायत देवसर (Janpad Panchayat Devsar) के कुछ आदिवासी बाहुल्य गांवों में विगत दिनों भारी बारिश के कारण छति होने की सूचना मिलते ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रणव पाठक (Chairman of the Janpad Panchayat Pranav Pathak) ने गांवों में पहुंचे।

सिंगरौली जिले (Singrauli district) के जनपद पंचायत देवसर (Janpad Panchayat Devsar) के कुछ आदिवासी बाहुल्य गांवों में विगत दिनों भारी बारिश के कारण छति होने की सूचना मिलते ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रणव पाठक (Chairman of the Janpad Panchayat Pranav Pathak) ने गांवों में पहुँचना शुरू कर ग्रामीणों कि वास्तविक छति का जायजा लेनें एवं पीड़ित परिवार के साथ भेंट मुलाकात शुरू करते हुए कई ग्राम पंचायतों का दौरा किये। पाठक ने देवसर जनपद पंचायत के मुख्यालय ग्राम पंचायत नौढिया आबाद का भ्रमण कर ग्राम भटवा टोला जहां सिर्फ कोल समाज के लोग रहते है उनके कच्चे मकान भारी बारिश के कारण पुर्णतः ढह गये एवं कुछ आंशिक रूप से गिरे हुए है, उनको और उनके परिवारजनों को फौरी राहत पहुँचाते हुये खाद्यान्न एवं भविष्य में ऐसी स्थिति पुनः ना निर्मित हो उसके लिए उनका सही स्थान पर निवास तय कराया।

बता दें कि स्थानीय प्रशासन से शासन द्वारा दी जाने वाली राहत को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

यह ज्ञात हो कि पाठक अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में जनता के सुख दुःख के साथ खड़े रहने वाले जनप्रतिनिधियों में से है पूँछने पर पाठक ने बताया कि मेरे द्वारा आमजनों से जानकारी प्राप्त हुई कि क्षेत्र में बारिश के कारण मकान गिर गए है मैं तत्काल बारिश थमने के बाद कई गांवों में जाकर जो स्थानीय एवं सार्वजनिक छति हुई है उसका भौतिक रूप से जायजा लिया जा रहा और स्थानीय लोगों की समस्या का निदान के लिए अपने स्तर पर एवं जिला प्रशासन तक पहुँचाने का निरतंर कार्य किया जा रहा है।

 

 

 

ये भी पढ़िए- 

Singrauli Breaking: सिंगरौली में बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, रेस्क्यू जारी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV