Olympics में पहली बार: इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में; जानिए

By
On:
Follow Us

Olympics में पहली बार: ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की एक महिला  पहलवान फाइनल में पहुंची है।

Olympics में पहली बार: इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में; जानिए
सोर्स: विनिगेश फोगाट फेसबुक

 

दरअसल, ये भारतीय महिला रेसलर है विनेश फोगाट, जो कि ओलिंपिक में 50kg वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं। अब वह बुधवार को रात 10 बजे के बाद अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट से गोल्ड मेडल मुकाबला खेलेंगी। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। 

Olympics में पहली बार: इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में; जानिए

 

अपनी कैटेगरी के पहले मैच में फोगाट का सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया।

 

 

ये भी पढ़िए-  Olympics News: ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं मनु भाकर; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV