MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने मध्यप्रदेश निवेश प्रोत्साहन के लिये बेंगलुरु में आयोजित “राउंड टेबल सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटी इन मध्यप्रदेश” में उद्योगपतियों से संवाद करते हुए कहा कि उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों को प्रोत्साहन से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसमें उद्योगों का अहम योगदान रहा है। उद्योगों के सहयोग से ही मध्यप्रदेश और भारत प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना का साकार करेगा। बेंगलुरू में राउंड टेबल सेशन में मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिये अवसर, संभावनाओं और नीतियों पर उद्योगपतियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें उद्योगपतियों ने अपने अनुभव साझा किये।
बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव (Dr. Mohan Yadav) ने उद्योगपतियों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी किया।
ये भी पढ़िए-
MP News: नगर निगम में हुए करोड़ों के ड्रेनेज घोटाले की जांच शुरू; जानिए