Crime News: पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में करीब आधा दर्जन सर्राफा की दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम सिंगरौली जिले (Singrauli district) का गिरोह अंजाम दे रहा था।
बताया जा रहा है कि गिरोह का मुख्य सरगना बैढन का सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी है, जिसने लामीदह, गजरा बहरा, बाघाडीह के शातिर बदमाशों को एकत्र कर गिरोह बनाया और छत्तीसगढ़ के रायपुर, अंबिकापुर, जाजगरी चांपा सहित अन्य जगहों पर स्थित आभूषण की दुकानों में चोरियां करवाईं। ऐसे में गत दिवस छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) आरोपियों की धरपकड़ करने सिंगरौली पहुंची। जिसके बाद ये चौकाने वाली वारदात का पता चला और मामला सुर्खियों में आ गया।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर, अंबिकापुर, जांजागी चांपा सहित अन्य शहरों में आधा दर्जन आभूषण की दुकानों में अलग-अलग समय में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर 26 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुराये थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) ने सिंगरौली जिले (Singrauli district) से गिरोह के मुख्य सरगना मनीष सोनी उर्फ सोनू पिता नन्हे सोनी निवासी गनियारी, अमित सिंह पिता स्वर्गीय शिवराज सिंह निवासी गनियारी, लालमन उर्फ बडक़ा पिता सिद्धू बसोर निवासी बरहवा टोला बरगवां, रामधनी बसोर पिता हंसलाल बसोर निवासी बाघाडीह बरगवां, सियाराम बसोर पिता ददन बसोर निवासी लामीदह, लालजी उर्फ किनका बसोर पिता बंसतलाल बसोर निवासी लामीदह, राजेंद्र गुप्ता उर्फ गुडडू बनिया पिता मोचन गुप्ता निवासी गजरा बहरा को गिरफ्तार कर ले गई है।
गिरोह का सरगना गलाता था आभूषणों को
चोरी के आभूषणों को सरगना मनीष गलाता था और दूसरी जगहों पर बेचता था। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) सभी आरोपियों से पूछताछ कर अब तक हुई चोरियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है।
बैढन की सर्राफा दुकानों में बेचते थे सोना
बताया जा रहा है कि सरगना मनीष छत्तीसगढ़ की सर्राफा दुकानों से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों को वैढऩ में लाकर गलाता था। गलाने के बाद वह बैढन सहित अन्य जगहों के सर्राफा कारोबारियों को गलाया हुआ सोना और चांदी सस्ते दामों में बेचता था। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) अब उन सर्राफा करोबारियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है, जो कि इस गिरोह के सदस्यों से सोना चांदी खरीदते थे।
ये भी पढिए-
Crime News: बेटे ने अपने मां-पिता से मारपीट कर किया चाकू से हमला, केस दर्ज; जानिए