MP News: इंदौर (Indore) में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का जिस महिला पर आरोप लगा है वो सामने आई है।
दरअसल महिला पर आरोप लगा है कि उसने अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने का कहकर लोगों से 39 लाख से ज्यादा की ठगी की है। झांसे में एक पंडित भी आ गए। रिश्तेदारों से करीब 9 लाख रुपए लेकर उन्होंने ठग महिला को दिए। लेकिन न नौकरी लगी न रुपए वापस मिले।
बता दें कि महिला ने आरोपों को खारिज किया है और खुलासा किया है कि वो खुद ठगी का शिकार हुई है। मामले का मास्टर माइंड तो कोई और है। रुपए उसी ने लिए हैं।
ये भी पढिए-
MP News: बीआरटीएस पर चलने वाली आईबस में उठा अचानक धुआं; जानिए












