MP News: सोमवार आधी रात ‘जय कन्हैया-लाल की’ के जयकारों से गूंज उठा इंदौर; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: इंदौर (Indore) के मंदिर सोमवार आधी रात ‘जय कन्हैया-लाल की’ के जयकारों से गूंज उठे।

गोपाल मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, यशोदा माता, गीता भवन, इस्कॉन सहित लगभग सभी कृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (Shri Krishna Janmotsav) धूमधाम से मनाया गया। अभिषेक-पूजन और भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। देर रात महा आरती हुई। बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया।

बता दें कि रात 12 बजे शहर के कृष्ण मंदिर घंटे-घड़ियाल, ढोल-नगाड़े और झांझ-मंजीरों की ध्वनि से गुंजायमान हो गए। पूरे शहर में कृष्ण कामोत्सव की धूम देखते ही बन रही थी।

 

MP News: सोमवार आधी रात 'जय कन्हैया-लाल की' के जयकारों से गूंज उठा इंदौर; जानिए

 

ये भी पढिए-

Rewa News: डिप्टी सीएम और सांसद ने मनाया धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News