MP News: रामपुर नैकिन पुलिस (Rampur Naikin Police) ने अवैध नशे की दवा बेच रहे मेडिकल स्टोर (medical store) पर बड़ी कार्रवाई की है।
मेडिकल स्टोर (medical store) का मालिक अपने मेडिकल स्टोर के अंदर अवैध नशीली कफ सिरप और गोलिया बिना डॉक्टर की पर्ची के बेच रहा है, इसकी सूचना पुलिस को मिली थी।
बता दें कि सूचना के बाद थाना प्रभारी रामपुर नैकिन द्वारा एक टीम गठित कर बताए स्थान पर रेड (Raid) की कार्रवाई की।
दीपक उर्फ दीपू गुप्ता पिता अंजनीलाल गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी रामपुर नैकिन को नशीली कफ सिरप और टैबलेट बचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और बड़ी मात्रा में टैबलेट भी जब्त की है। जहां 85 हजार रुपए कीमत 18000 नग कैप्सूल और 196 नग नशीली कफ सिरप को शनिवार को जब्त किया है।
ये भी पढ़िए –












